[ad_1]
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब एक इंटरव्यू में दोनों ने शादी और अपनी रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की हैं।
जहीर ने बताया कि जब वो पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी का हाथ मांगने गए तो वो बेहद घबरा गए थे और डर के मारे कांप रहे थे।
जहीर ने कहा कि वो सोच रहे थे कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा ने न बोल दिया तो वो क्या करेंगे क्योंकि सोनाक्षी को प्रपोज करने के लिए उन्होंने पहले ही अंगूठी खरीद ली थी।

सोनाक्षी,जहीर की रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे।
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में जहीर ने कहा, ‘जब मैं सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा से मैरिज प्रपोजल के सिलसिले में मिला तो मैं बेहद डरा हुआ था, मैं कांप रहा था और सोच रहा था कि मैं बात करूं और पता चले वो मुझे बोल दें ‘खामोश’। मैंने लड़खड़ाती जुबान से उनसे कहा, अंकल एक्चुअली वो सोना ने आपको बताया होगा कि हम दोनों…।
उन्होंने जवाब दिया, हां बताया तो है। फिर मैंने कहा कि अंकल मैं सोच रहा था कि मैं थोड़ा, मैं थोड़ा नहीं पूरा प्रपोज कर देता हूं। वो बोले, अच्छा, वैरी गुड, वैरी गुड। वो बहुत स्वीट थे।
जहीर ने आगे बताया कि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से कहा था कि अगर वो उनसे कुछ पूछना चाहें तो पूछ सकते हैं।
जहीर बोले, ‘इसके बाद उन्होंने करीब एक घंटे तक मुझसे बात की जिसमें कई सारी बातों पर डिस्कशन हुआ लेकिन वो मुझसे बहुत अच्छे से पेश आए।’

शादी के बाद जहीर-सोनाक्षी ने ये फोटो शेयर की थी।
23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।
[ad_2]