[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Paris Olympics 2024; Argentina Vs Morocco Football Match Controversy
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ये फोटोज अर्जेंटीना और मोरक्को मैच के विवाद की हैं।
पेरिस ओलिंपिक 2024 की शुरुआत 24 जुलाई से फुटबॉल और रग्बी सेवेंस के मुकाबलों के साथ हो गई है। हालांकि ओलिंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को रात 11 बजे होगी।
ओलिंपिक के पहले दिन पहला इवेंट मेंस फुटबॉल का हुआ। अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच यह फुटबॉल मैच विवादों भरा रहा। मोरक्को ने दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना की टीम को 2-1 से हराकर उलटफेर किया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंट एटीने के ज्योफ्री गुइचर्ड स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में फैंस ने जमकर हंगामा किया।
मोरक्को के फैंस ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर बोतलें फेंकी।
विवादों के बाद पुलिस ने फैंस को स्टेडियम से बाहर निकला और फिर 2 घंटे मैच रुकने के बाद मैच को पूरा किया गया।
बिना फैंस के ही पूरा कराया गया मैच
सौफियान रहीमी के दो गोल से मैच में एक समय मोरक्को की टीम ने 2-0 से मुकाबले में बढ़त बना रखी थी। इसके बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी गिउलिआनो शिमोन ने 68वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। वहीं 90+16वें मिनट में क्रिस्टियन मदीना ने गोल करने के साथ मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद स्टेडियम में मैच देखने आए मोरक्को के फैंस ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर बोतलें फेंकना शुरु कर दिया।
इस दौरान कुछ फैंस मैदान पर भी घुस आए, जिनको पुलिस ने पकड़कर मैदान से बाहर किया और पूरे स्टेडियम खाली करवाया गया। वहीं खिलाड़ियों को भी मैदान से बाहर बुलालिया गया। 2 घंटे बाद मैच फिर शुरु किया गया और बिना फैंस के ही पूरा कराया गया।

मोरक्को के लिए दोनों गोल सौफियान रहीमी ने किए।
अर्जेंटीना के गिउलिआनो शिमोन ने 68वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया।

क्रिस्टियन मदीना ने गोल अर्जेंटीना के 90+16वें मिनट में गोल किया। हालांकि यह गोल ऑफसाइड होने की वजह से रद्द कर दिया गया।
रेफरी ने मेदिना के गोल को रद्द किया
अर्जेंटीना खिलाड़ी मेदिना के 90+16वें मिनट में किए गए गोल को रेफरी ने ऑफसाइड करार देते हुए रद्द कर दिया। जिससे मोरक्को की टीम इस मुकाबले को 2-1 से जीतने में कामयाब हो गई। मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों और फैंस का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘अजीब’ है।

मेसी ने मैच के रिजल्ट के बाद अपने इंस्टा स्टोरी में एक इमोजी के साथ ‘इन्सोलितो’ लिखा, जिसका इंग्लिश मतलब ‘स्ट्रेंज’ और हिंदी ‘अजीब’ होता है।
विवाद के दो घंटे बाद शुरु हुआ मैच
हंगामें के बाद ऐसा लगा की मैच का फुल टाइम पूरा हो चुका है। यहां तक की FIFA की ऑफिशियल वेबसाइड पर भी मैच का फुल टाइम दिखा दिया गया। हालांकि मैच रुकने के 2 घंटे बाद खिलाड़ियों को वापस मैदान पर बुलाया गया और वार्म-अप करा कर 3 मिनट का खेल कराकर मैच को पूरा किया गया।
[ad_2]