popular actress Meryl Streep and Husband Don Gummer gray divorce after 45 years marriage

[ad_1]

Actress Gray Divorce: बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है. रिपोर्ट्स हैं कि कपल अलग होने वाला है और ग्रे तलाक लेगा. दोनों के तलाक और अनबन को लेकर लंबे समय से खबरें हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने ग्रे तलाक की एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसके बाद से खबरों को हवा मिली. अभी तक कपल ने इस बारे में कुछ रिएक्ट नहीं किया है. अभिषेक और ऐश्वर्या पहले कई ऐसे एक्टर्स हैं जो ग्रे तलाक ले चुके हैं.

हॉलीवुड इंडस्ट्री में तो कई एक्टर्स ने ग्रे तलाक लिया है. एक एक्ट्रेस तो ऐसी हैं जिन्होंने 45 साल की शादी तोड़ दी थी. यहां हम बात कर रहे हैं ऑस्कर विनर एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप की. 

45 साल की शादी और फिर हुए अलग

उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपनी 45 साल शादी में रहने के बाद तलाक ले लिया था. उन्होंने Don Gummer संग 1978 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे Henry Wolf, Mamie Gummer, ग्रेस गमर और लोजिया जेकबसन हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को प्राइवेट रखा था. दोनों इस शादी में काफी खुश थे और एक-दूसरे की काफी रिस्पेक्ट करते थे. कपल को आखिरी बार साथ में 2018 ऑस्कर में देखा गया था. उनके तलाक की खबरों ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था.


मेरिल और Don को 1978 में मेरिल के भाई ने इंट्रोड्यूस कराया था. कपल ने उसी साल शादी कर ली थी. 

एक्ट्रेस ने तीन बार जीता ऑस्कर
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो वो हॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो तकरीबन 21 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. उन्होंने 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीता भी है. इसके अलावा उन्होंने 9 बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है. मेरिल ने अपने टैलेंट से एक अलग मुकाम हासिल किया है. मेरिल अब 75 साल की हैं और अभी तक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्हें 2021 में डॉन्ट लुक अप में देखा गया था. वहीं 2022 में वो डॉक्यूमेंट्री/कॉमेडी Sell/Buy/Date में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थीं.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान कब करेंगे शादी? Kangana Ranaut का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुए



[ad_2]