भारतीय शूटर मनु भाकर आज गोल्ड के लिए उतरेंगी: सिंधु करेंगी अपने अभियान की शुरुआत, रोइंग में बलराज पवार रेपेचेज का मुकाबला खेलेंगे

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेरिस ओलिंपिक के दूसरे दिन यानी रविवार को भारतीय टीम बैडमिंटन, निशानेबाजी, रोइंग, टेबल टेनिस और स्विमिंग में उतरेंगी।

इस दौरान सारी निगाहें मनु भाकर पर होंगी, जो 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए उतरेंगी। इसके अलावा पीवी सिंधु अपने ओलिंपिक अभियान की शुरुआत भी रविवार को ही करेंगी। रोइंग के मेंस सिंगल इवेंट में चौथे स्थान पर रहने वाले बलराज पवार आज रेपेचेज का मुकाबला खेलेंगे।

पेरिस ओलिंपिक के पहले दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में टीम क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गई। इसके बाद शूटिंग में सरबजोत और अर्जुन 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल से बाहर हो गए। हालांकि मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में नहीं पहुंच पाई। बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्य सेन और डबल्स में सात्विक-चिराग ने अपना पहला मैच मेजबान फ्रांस के खिलाफ जीता। टेबल टेनिस में 31 वर्षीय हरमीत देसाई राउंड ऑफ 64 में पहुचें। वहीं हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया।

मनु भाकर आज शूटिंग के फाइनल इवेंट में भाग लेंगी।

मनु भाकर आज शूटिंग के फाइनल इवेंट में भाग लेंगी।

28 जुलाई का पूरा शेड्यूल…

शूटिंग में एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल​​​​​​​
महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल सिंगल्स में एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर खेलते हुए नजर आएंगी। ये क्वालीफिकेशन राउंड का मुकाबला होगा। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे पुरुषों के क्वालिफिकेशन राउंड में संदीप सिंह और अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भाग लेंगे। अगर इन मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो ये खिलाड़ी मेडल के लिए खेलेंगे।

बैडमिंटन में पीवी सिंधु उतरेंगी
बैडमिंटन में रात 8 बजे से सिंधु मालदीव के एफ एन अब्दुल से भिड़ेंगी। सिंधु को महिला एकल के ग्रुप M में रखा गया है।​​​​​​​ वो ओलंपिक में लगातार तीसरा मेडल जीतने का लक्ष्य रखेंगी। शाम 5:30 एच एस प्रणय का सामना जर्मनी के फैबियन रोथ से होगा। प्रणय को पुरुष सिंगल्स के ग्रुप K में रखा गया है। दोनों मैच मेडल इवेंट नहीं हैं।

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा दिखेंगी
टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी 3 मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे। पहले श्रीजा अकुला महिलाओं के राउंड ऑफ 64 मुकाबले में दोपहर 12:15 बजे से स्वीडन की क्रिस्टीना कॉलबर्ग के खिलाफ आमने-सामने होंगी। इसके बाद शरथ कमल दोपहर 3 बजे स्लोवेनिया के डेनी कोजुल के खिलाफ खेलेंगे। ये भी राउंड ऑफ 64 का मुकाबला होगा। शाम 4:30 बजे टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का सामना वेल्स की अन्ना हर्सी से होगा। ये भी मैच राउंड ऑफ 64 का होगा।

बॉक्सिंग में निखत जरीन
बॉक्सिंग में निखत जरीन 50 Kg वर्ग में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएत्जर के खिलाफ दोपहर 3:50 में खेलते हुए नजर आएंगी। ये राउंड ऑफ 32 का मुकाबला होगा। ​​​​​​​वहीं तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम शाम 5:45 में क्वालिफिकेशन मुकाबला खेलेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]