Aamir Khan Reena Dutta will host success party of maharaja for son Junaid Khan

[ad_1]

Success Party of Maharaja: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बटे जुनैद खान ने फिल्म महाराज से बॉलीवुड में दमदार शुरुआत की है. जुनैद खान को उनकी इंप्रेस करने वाली परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म में जुनैद खान ने बतौर लीड एक्टर शुरुआत की है और उनके काम को पसंद किया जा रहा है.

फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुनैद खान के माता-पिता, आमिर खान और रीना दत्ता, ने जुनैद की बॉलीवुड में एंट्री को मान्यता देते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस के बांद्रा ऑफिस में एक छोटी सी सक्सेस पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है.

आमिर खान देंगे ‘महाराजा’ की सक्सेस पार्टी

एक सोर्स ने खुलासा करते हुए कहा है, ‘इस पार्टी में जुनैद के दोस्त और उनकी अगली कुछ फिल्मों के कास्ट और क्रू शामिल होंगे. उन्होंने अद्वैत चंदन निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर और प्रीतम प्यारे हैं. उम्मीद है कि वे जल्द ही इस रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग पूरी कर लेंगे.’


सफलता का जश्न एक निजी मामला होगा और इसमें करीबी फैमिली फ्रेंड्स शामिल होंगे. एक इन्वाइट किए गए गेस्ट ने शेयर करते हुए कहा है, ‘जुनैद ने अपनी प्रतिभा के दम पर डेब्यू करने का फैसला किया था. रीना और आमिर ने उनके अपने तरीके से काम करने के फैसले का समर्थन किया.

अब वे अपनी खुशी अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना चाहते हैं.’ बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित महाराज नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. 

आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे हैं जुनैद खान

2 जून 1993 को मुंबई में जन्में जुनैद खान के पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता हैं. आमिर खान ने साल 2002 के बाद रीना दत्ता को तलाक दिया था और उसके बाद किरण राव के साथ शादी की थी. जुनैद खान की बहन आयरा खान हैं. जुनैद खान आज भी अपनी मां रीना दत्ता और आमिर खान से कनेक्ट हैं.

यह भी पढ़ें: ‘पटना की परी’ बनकर Akshara Singh ने मचाया धमाल, लटके-झटकों ने फैंस को किया इंप्रेस, आपने देखा क्या?



[ad_2]