[ad_1]
Guess Who: बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी पुरानी और बचपन की तस्वीरों के चलते भी अपने फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं. आए दिन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की पुरानी और बचपन की तस्वीरें वायरल होती है. फिलहाल हम आपसे बॉलीवुड के एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की चाइल्डहुड फोटो को लेकर बात कर रहे हैं.
ऊपर तस्वीर में आपको दो बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नजर आ रहे होंगे. इसमें से एक बच्चा बॉलीवुड का मशहूर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इसने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस से शादी की है. इतना ही नहीं ये बच्चा एक्टर शाहरुख खान से भी ज्यादा रईस है. आइए आखिर जानते है कि ये बच्चा है कौन.
आदित्य चोपड़ा के बचपन की तस्वीर
Filmmaker ADITYA CHOPRA in a childhood picture with family.
Birthday wishes to Aditya Chopra. pic.twitter.com/u8BgBQo6jE
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) May 21, 2018
इस तस्वीर में दो बच्चों में से एक है आदित्य चोपड़ा. आदित्य चोपड़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें आप तस्वीर में अपनी मां की गोद में बैठे हुए देख सकते हैं. उनके साथ उनके पिता यश चोपड़ा भी मौजूद है. बात दें कि आदित्य यशराज फिल्म्स के चेयरपर्सन हैं.
आदित्य चोपड़ा का जन्म 21 मई 1971 को यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा के घर मुंबई में हुआ था. गौरतलब है कि आदित्य के पिता यश चोपड़ा मशहूर फिल्ममेकर थे. आदित्य ने भी पिता की राह पर चलते हुए फिल्ममेकिंग की राह चुनी और वे इसमें सफल भी रहे.
‘आईना’ में बने पिता के असिस्टेंट डायरेक्टर
महज 18 साल की उम्र में आदित्य ने अपने पिता यश चोपड़ा के असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में काम किया था. इस दौरान साल 1989 में फिल्म ‘चांदनी’ रिलीज हुई थी. श्रीदेवी और ऋषि कपूर की इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. वहीं इसके बाद साल 1993 की फिल्म ‘आईना’ के असिस्टेंट डायरेक्टर भी आदित्य ही थे. बता दें कि इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, जूही चावला और अमृता सिंह ने काम किया था. वहीं आदित्य ने इसके बाद ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का डायरेक्शन किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. अब तक वे कई शानदार फिल्में बना चुके हैं.
रानी मुखर्जी से की थी दूसरी शादी
आदित्य चोपड़ा ने साल 2001 में पायल खन्ना से शादी की थी. हालांकि आठ साल बाद 2009 में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. इसके बाद आदित्य ने दूसरी शादी मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से साल 2014 में की थी. तब आदित्य की उम्र 43 साल थी. बाद में आदित्य और रानी एक बेटी आदिरा के पैरेंट्स बने थे.
7200 करोड़ के मालिक हैं आदित्य
बात आदित्य की नेटवर्थ की करें तो रईसी के मामले में वे बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ते हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य की टोटल नेटवर्थ 7200 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: मुझे एक साल तक अपने पास रखा लेकिन..’ संजय लीला भंसाली पर इस मशहूर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
[ad_2]