Tara Sutaria is not the second lead in Yash’s ‘Toxic’ | यश की ‘टॉक्सिक’ में सेकंड लीड नहीं हैं तारा सुतारिया: बोलीं- ‘कुछ शेयर करने लायक हुआ तो जरुर बताऊंगी, कोई दूसरे नंबर पर नहीं है’

[ad_1]

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने KGF स्टार यश की अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ का हिस्सा बनने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। तारा ने खुद उन अफवाहों का खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिनमें कहा जा रहा था कि वो फिल्म की सेकंड लीड हीरोइन होंगी।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, ‘एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में पिछले दिनों से जो आर्टिकल छप रहे हैं वो गलत हैं और मुझसे पूछकर शेयर नहीं किए गए हैं। जब भी कुछ शेयर करने लायक होगा, मैं आप सबको जरुर बताऊंगी।’

दरअसल, कहा जा रहा था कि तारा फिल्म में सेकंड लीड के तौर पर नजर आएंगी जबकि कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस होंगी। इस पर भी तारा ने अपनी पोस्ट में तंज कसते हुए कहा, ‘कोई किसी के बाद सेकंड नंबर पर नहीं है।’

तारा की इंस्टाग्राम पोस्ट।

तारा की इंस्टाग्राम पोस्ट।

कई एक्ट्रेसेस का सामने आया नाम

‘टॉक्सिक’ फिल्म में यश के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होंगी, इसपर कई कयास लगाए जा रहे हैं। कहीं किसी रिपोर्ट में करीना कपूर का नाम लिया जा रहा है, तो कहीं श्रुति हासन, सई पल्लवी और कियारा आडवाणी का।

फिल्म के मेकर्स ने 23 मार्च को सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था- ‘टॉक्सिक’ की कास्टिंग से जुड़ी कई झूठी थ्योरी और खबरें हर तरफ फैली हुई हैं। हम वास्तव में ‘टॉक्सिक’ प्रोजेक्ट के लिए लोगों के एक्साइटमेंट की तारीफ करते हैं। लेकिन इस पॉइंट पर हम सभी से अटकलों से बचने की गुजारिश करेंगे।

यश स्टारर 'टॉक्सिक' 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी।

यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी।

क्या होगी ‘टॉक्सिक’ की कहानी?

‘टॉक्सिक’ फिल्म गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। KGF की तरह ही ये भी एक पीरियड क्राइम ड्रामा होगी। 60 के दशक में गोवा में रशियन और ड्रग्स माफिया की घुसपैठ थी। वहां यश का किरदार किस तरह रशियन साम्राज्य को चुनौती देगा- फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी होगी।

100 करोड़ रहेगा फिल्म का बजट

KGF सीरीज की तरह यह भी फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी। सूत्रों ने बताया- इस फिल्म में यश खुद भी एक प्रोड्यूसर के तौर पर रहेंगे। ‘टॉक्सिक’ को 100 करोड़ से ऊपर के बजट में बनाया जा रहा है। यश को फिल्म का प्लॉट इतना पसंद आया है कि वो बाकी प्रोजेक्ट्स को साइडलाइन कर फिलहाल अपना पूरा ध्यान इसी पर लगा रहें हैं। ड्रग्स और रशियन माफिया के साथ वहां जो भी हिप्पी कल्चर की आबोहवा थी- फिल्म में वो सब दिखाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]