anup jalota birthday bhajan singer romance with 37 years younger jasleen matharu

[ad_1]

Anup Jalota Birthday: मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा 71 साल के होने जा रहे हैं. अनूप जलोटा का जन्म 29 जुलाई 1953 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज और भजनों से सीधे लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं. वहीं वे पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं.

अनूप जलोटा एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां कर चुके हैं. वहीं इसके अलावा वे खुद से 37 साल छोटी एक्ट्रेस और सिंगर जसलीन मथारु संग अपने रिश्ते को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. कथित तौर पर अनूप और जसलीन ने एक दूसरे को डेट भी किया था. लेकिन इसे लोगों ने सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया था.

अनूप को मिल चुका है ‘पद्मश्री’


अनूप जलोटा ने एक से बढ़कर एक भजन गाए हैं. उन्हें ‘भजन सम्राट’ भी कहा जाता हैं. अनूप जलोटा को संगीत जगत में दिए गए उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया है. बता दें कि ‘पद्मश्री’ देश का चौथा सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है.

अनूप जलोटा ने की थी 3 शदी

अनूप जलोटा ने तीन शादियां की और उनकी तीनों ही शादियां नहीं चल सकी. 70 वर्षीय अनूप की पहली शादी गुजरात की सोनाली सेठी से हुई थी. हालांकि शादी के कुछ समय बाद सोनाली और अनूप तलाक लेकर अलग हो गए थे. इसके बाद अनूप की दूसरी शादी बीना भाटिया से हुई थी. लेकिन बीना और अनूप का रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं टिक सका. दोनों आगे जकर अलग हो गए थे. भजन गायक ने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की. अनूप और मेधा का रिश्ता मेधा की मौत के साथ टूट गया था. बता दें कि साल 2014 में मेधा गुजराल का बीमारी के चलते निधन हो गया था. 

‘बिग बॉस’ में बढ़ी थी जसलीन संग नजदीकियां


अनूप जलोटा उस समय काफी चर्चा में रहे थे जब वे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ का हिस्सा बने थे. शो के अंदर उनकी नजदीकियां एक्ट्रेस और सिंगर जसलीन मथारु संग चर्चा में रही थी. दोनों ‘बिग बॉस’ के घर में रोमांस करते हुए भी नजर आए थे. 

अनूप और जसलीन की उम्र में 37 साल का अंतर

बिग बॉस 12 के दौरान अनूप और जसलीन के रिश्ते ने हर किसी को हैरान कर दिया था. दोनों के बीच उम्र के फासले ने भी इनके रिश्ते को खूब हवा दी थी. बता दें कि अनूप उम्र में जसलीन से 37 साल बड़े हैं. दोनों ने नेशनल टीवी पर अपना रिश्ता एक्सेप्ट किया था. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी दोनों का रिश्ता चर्चा में रहा. बता दें कि जसलीन को अनूप संगीत की ट्रेनिंग भी दे चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस से निकलने के बाद जसलीन को सिर्फ अपनी स्टूडेंट बताया था. 

यह भी पढ़ें: 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा, माता-पिता दोनों थे दिग्गज कलाकर, खुद भी है बड़ा सुपरस्टार



[ad_2]