[ad_1]
हाल में ही श्वेता ने अपने 8 साल के बच्चे रेयांश के बारे में बात ही. साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर कैसे फेस टाइम के दौरान रेयांश ये दिखाते हैं कि दीदी (पलक तिवारी) क्या पहन रही हैं?

टाइम्स नाउ डिजिटल को दिए इंटरव्यू में कसौटी जिंदगी की स्टार श्वेता ने बताया कि उनका बेटा ना सिर्फ ये डिस्कस करता है कि आज दीदी ने क्या पहना है बल्कि घर की और कई बातों पर भी चर्चा करता है.

वह खुद कुक को बताते हैं कि आज खाने में क्या बनेगा. खासकर ये बात तो जरूर बता देता है कि आज खाने में क्या नहीं बनेगा, उसे जो नहीं पसंद वो नहीं बनने देता. श्वेता ने कहा कि रेयांश कह देता है- आज राजमा बना दो कल पनीर बना देना.

बता दें कि बिग बॉस 4 विजेता श्वेता तिवारी ने दो शादियां की और आज की तारीख में दोनों रिश्तों से वो अलग हो चुकी हैं. पहली बार उनकी शादी 1998 में राजा चौधरी से हुई थी. दोनों 2007 में अलग हो गए थे. बेटी पलक तिवारी श्वेता की पहली संतान हैं.

इसके बाद 2013 में तीन साल की डेटिंग के बाद फिर से शादी की. उन्होंने अभिनव कोहली को अपना दूसरा पति चुना. 2016 में रेयांश का जन्म हुआ. हालांकि, इसके कुछ सालों बाद ही 2019 में 43 साल की एक्ट्रेस ने कोर्ट में डिवोर्स केस फाइल किया. उन्होंने अपने दूसरे पति पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी आने वाले दिनों में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई देंगी. यहां पर वो एक इटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अजय देवगन, रनवीर सिंह, टाइगर श्राफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे बड़े सितारे हैं. साथ ही श्वेता के पास करण जौहर की एक वेब सीरीज भी है जिसकी शूटिंग सिंघम के बाद होने वाली है.
Published at : 28 Jul 2024 09:08 AM (IST)
Tags :
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
[ad_2]