[ad_1]
Rohit Sharma Forgot Bags: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के अलावा चीज़ों को भूलने के लिए भी जाने जाते हैं. रोहित शर्मा के भूलने की आदत को कई साल पहले विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में उजागर किया था. अब अक्सर किंग कोहली की बात सही होती दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रोहित शर्मा बहुत अहम चीज़ भूलते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में रोहित अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ नज़र आए.
रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर कार में अपनी फैमिली के साथ दिखाई दिए. इस दौरान रोहित शर्मा अपना बैग भूल गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठते वक़्त हिटमैन किसी से कहते हैं कि 7 बैग होने चाहिए. फिर कार में बैठने के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर बैग की बात करते हैं, लेकिन इस बार वह 7 की बजाय 8 बैग बताते हैं. रोहित शर्मा के बैग भूलने की घटना को देखकर फैंस को विराट कोहली की बात याद आ गई.
फैंस को याद आई किंग कोहली की बात
रोहित शर्मा की इस वायरल वीडियो पर एक यूज़र ने कहा कि चीकू (विराट कोहली) सही था. विराट कोहली ने 2016 के इंटरव्यू में कहा था कि जितनी चीजे़ं रोहित शर्मा भूलता है, उतना मैंने किसी को नहीं देखा. यहां देखें वीडियो और रिएक्शन…
Rohit Sharma again forgot how many bags😂😂
Kitane bag the Rohit bhai 7 ya 8🤣 pic.twitter.com/HpnLOHFCEn
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 27, 2024
CHIKU WAS RIGHT pic.twitter.com/vDnJWxhMUm
— Ujjawal kumar (@sonuujjawal26) July 27, 2024
Rohit dada 4 trophy hona chahye 4
Nahi 5 hona chahye 5
— IAS aspirant (@himansh37280797) July 27, 2024
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से मैदान पर करेंगे वापसी
रोहित शर्मा आखिरी बार 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलते हुए मैदान पर दिखाई दिए थे. हिटमैन ने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था.
अब एक महीने से ज़्यादा के ब्रेक के बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के ज़रिए रोहित मैदान पर वापसी करेंगे. वनडे से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 02 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. वनडे सीरीज़ के तीनों ही मैच कोलंबो में होंगे.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]