Akshay Kumar Box Office Comeback back-to-back flops film Trade experts said comedy has been his forte housefull 5

[ad_1]

Akshay Kumar Box Office: अक्षय कुमार के लिए प्रोफेशनली चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. पिछली रिलीज सरफिरा को तो बहुत बुरा रिस्पॉन्स मिला. अक्षय की लगातार सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, सम्राट पृथ्वीराज, मिशन रानीगंज, सेल्फी, राम सेतु सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. 2022 के बाद से उन्होंने सिर्फ एक हिट फिल्म OMG 2 दी है. 

अब ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा कि 2025 अक्षय के लिए अच्छा हो सकता है और वो कॉमेडी फिल्मों के जरिए अपने एलिमेंट में वापस आ सकते हैं. ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि अक्षय को अपने करियर को बचाने के लिए कॉमेडी फिल्मों की जरुरत है.

कॉमेडी फिल्म से हिट दे सकते हैं अक्षय

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर ने कहा- ”हां अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों से हिट दे सकते हैं. तीनों फिल्में वेलकम टू जंगल, हाउसफुल 5 और हेरा फेरी 3 अक्षय कुमार के लिए जरुरी प्रोजेक्ट्स हैं. इन फिल्मों की पिछली फिल्मों में वो अहम हिस्सा रहे हैं और कॉमेडी में अक्षय कुमार माहिर हैं. ये कमर्शियल और बड़ी एंटरटेनर हैं इनके पास बड़ी फिल्में और बड़ा स्केल है.”

वहीं ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जयसवाल ने कहा, ‘अक्षय की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. लेकिन ये देखा जा सकता है कि फ्लॉप होने के बावजूद फिल्म का कंटेंट बुरा नहीं था. केवल एक-दो फिल्म का कंटेंट कमजोर था. उनकी मिशन रानीगंज, सरफिरा अच्छी फिल्म है. बस बात ये है कि फिलहाल अक्षय कुमार का कंटेंट चल नहीं रहा. ये हो सकता है कि लोग उनके कंटेंट से थक गए हैं. शाद लोग उन्हें प्रॉपर कॉमेडी में देखना चाहते हैं, जैसे साजिद खान बनाते थे. मुझे विश्वास है कि जैसे ही उनकी कॉमेडी फिल्म आएगी वो बंपर ओपनिंग करेगी. अक्षय का अच्छा फैन क्लब है. कॉमेडी फिल्मों का अच्छा इम्पैक्ट होगा.’


कैसी होगी खेल-खेल में?
वहीं अक्षय की अपकमिंग रिलीज खेल-खेल में को लेकर गिरीश ने कहा, ‘ट्रेलर अभी आना बाकी है. हमने अभी फिल्म का पोस्टर देख है. ये अच्छा लग रहा है और कुछ इंटेलीजेंट लग रहा है. मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी एक रात के इर्द-गिर्द घूमती है. हमें अभी नहीं पता है कि उस रात में क्या कंफ्यूजन होने वाली है. लेकिन हां फिलहाल बॉक्स ऑफिस कॉम्प्लेक्स स्टेट में है. 15 अगस्त को तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. तीनों में कड़ा मुकाबला होगा. स्त्री 2 के पास बड़ी ऑडियंस है. ये हॉरर जॉनर है, कॉमेडी जॉनर है और सक्सेसफुल फिल्म की सीरीज है. वहीं वेदा और खेल खेल में अकेली हैं. ‘

ये भी पढ़ें- अब कहां हैं कंजी आंखों वाली ये खूबसूरत एक्ट्रेस, पहली ही फिल्म से मचाई थी सनसनी



[ad_2]