[ad_1]
Amitabh Bachchan Signature Run Style: अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के बेस्ट एंग्री यंग मैन रहे हैं. और इतने सालों में तमाम एक्टर इस टैग के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं. 70 और 80 के दशक के अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी, चाल-ढाल, एक्शन और डायलॉग्स को आज भी याद किया जाता है. इन सबके बीच बिग बी ने एक सिग्नेचर रन भी चलाया था. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने इस सिग्नेचर रन को अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर कर सभी को पुरानी यादें ताजा कर दीं हैं.
अमिताभ ने अपने सिग्नेचर रन स्टाइल की वीडियो की शेयर
बिग बी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें से में उनकी पुरानी फिल्मों की एक क्लिप नजर आ रही है जिसमें वे अपने सिग्नेचर रन स्टेर कर करते नजर आ रहे है. इसी वीडियो में अमिताभ 82 साल की उम्र में इसी सिग्नेचर रन स्टेप को उतने ही जोश और एनर्जी के साथ करते दिख रहे हैं. ‘दीवार’ एक्टर ने इस पोस्ट को शोयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अभी भी काम के लिए दौड़ रहा हूं.”
रणवीर सिंह ने भी किया कमेंट
वहीं अमिताभ बच्चन की इस वीडियो ने रणवीर सिंह समेत कई लोगों को हैरान कर दिया है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी स्टार ने बिग बी की वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “द सिग्नेचर रनिंग स्टाइल!!! दिलचस्प बात यह है कि बच्चन ने इस वीडियो में ‘डॉन’ का बैकग्राउंड म्यूजिक इस्तेमाल किया है वहीं फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह नए डॉन हैं.
फैंस भी अमिताभ के सिग्नेचर रन स्टाइल पर हुए फिदा
वहीं फैंस भी अमिताभ बच्चन के सिग्नेचर रन की वीडिय़ो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, “ क्या ब्यूटिफिल …रनिंग पोश्चर एंड स्टाइल है… मैंने कभी नहीं देखा. एक और ने लिखा, “वाह सर जी इस स्टाइल पर सब मरते हैं आप पर.” एक अन्य ने लिखा, “ वह जो आज तक किसी के पीछे नहीं खड़े हुए हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है.”
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी को आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था और उन्होंने फैंस को एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया है. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 32 दिनों में 630 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड भी .ये फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.
[ad_2]