sanjay dutt birthday special actor drunk daal after removing fly from daal earned so much money by making a bag in jail

[ad_1]

Sanjay Dutt Birthday Special: संजय दत्त की पर्सनल लाइफ किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रही है. आज संजय दत्त अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी झेले हैं. संजय दत्त के लिए सबसे मुश्किल समय तब था जब उन्हें 5 साल की जेल की सजा हुई थी. 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट में संजय दत्त को अवैध हथियार रखने का आरोप लगा था. वो यरवदा जेल में रहे थे. संजय दत्त के जेल के दिन बहुत ही मुश्किल गुजरे थे. उन्होंने खुद कई बार इस बारे में खुलासा किया था.

संजय दत्त ने जेल में दिन एक आम आदमी की तरह बिताए थे. वो खाने के बहुत शौकीन हैं. उन्हें निहारी बहुत पसंद है. संजय दत्त के दोस्त राशिद हकीम ने उनके जेल के दिनों के बारे में एक बार याद करते हुए बताया था.

दाल से मक्खी निकालकर पी थी
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक संजय के दोस्त राशिद ने बताया था कि जब वो यरवदा जेल में थे तो एक बार खाना खाते हुए उनकी दाल में मक्खी गिर गई थी. उन्हें पता था कि उनके पास दाल के अलावा प्रोटीन का कोई कंजप्शन नहीं है. इस वजह से उन्होंने दाल से मक्खी निकाली और उसे पी गए थे.

जेल में बनाई कागज की थैली
संजय दत्त जेल से 440 रुपये लेकर बाहर आए थे. व जेल में सजा काटने के दौरान कागज की थैलियां बनाया करते थे. उन्हें एक दिन की 50 रुपये मजबूरी मिला करती थी. संजय दत्त ने जेल में अपनी सजा के दौरान करीब 38 हजार रुपये तक की कमाई कर ली थी. मगर वो बाहर सिर्फ 440 रुपये लेकर आए थे क्योंकि उन्होंने ज्यादातक पैसा कैंटीन में खर्च कर दिया था. शुरू में संजू बाबा को कागज की थैली बनाने में मुश्किल होती थी लेकिन बाद में वो इसमें माहिर हो गए थे और जल्दी-जल्दी थैलियां बनाने लगे थे.

ये भी पढ़ें: 300 से ज्यादा अफेयर, 50 साल की उम्र में मुस्लिम हसीना से तीसरी शादी, बेहद रंगीन रही इस एक्टर की लव लाइफ

[ad_2]