shatrughan sinha returned abhishek bachchan aishwarya rai wedding mithai once junion bachchan revealed

[ad_1]

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Wedding: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस कपल के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में भी नजर नहीं आए हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आती हैं तो वहीं अभिषेक बच्चन परिवार के साथ हर जगह स्पॉट होते हैं. इसी बीच अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अभिषेक की शादी से जुड़ा एक किस्सा है. बच्चन परिवार ने शत्रुघ्न सिन्हा के घर शादी की मिठाई भेजी थी लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया था.

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है लेकिन इन दोनों के बीच हमेशा से कोल्ड वॉर रही है. ये वॉर तब और ज्यादा भड़क गई थी जब बिग बी ने अभिषेक की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा को इनवाइट नहीं किया था. उसके बाद गुस्से में आकर शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की मिठाई लौटा दी थी.

शत्रुघ्न सिन्हा ने लौट दी मिठाई
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि शादी में कुछ लोगों को बुलाया गया था और कुछ को नहीं. जिसमें से कुछ लोगों ने ना बुलाने पर चुप्पी साधी हुई थी वहीं कुछ खुलकर बोले थे. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा और रानी मुखर्जी शामिल थे. जिन गेस्ट को इनवाइट नहीं कर पाए थे बच्चन परिवार ने उन्हें मिठाई भिजवाई थी. कॉफी विद करण में अभिषेक ने कहा था- ‘मेरी दादी की तबीयत ठीक नहीं थी और वो अस्पताल में थी इस वजह से हम शादी की प्राइवेट रखना चाहते थे. हालांकि हम इंडस्ट्री के लोगों का आशीर्वाद लेना चाहते थे इसलिए उन्हें मिठाई भेजी थी. मगर शत्रुघ्न सिन्हा ने मिठाई लौटा दी थी.’

अभिषेक ने आगे कहा- ‘सच कहूं तो लोग एक बहुत बड़ी वजह भूल रहे थे कि हमारा परिवार इसे बहुत निजी क्यों रखना चाहता था. अस्पताल में एक बीमार दादी थी और मेरे पिता ने कहा कि ‘आप जानते हैं, हमें वहां जाकर बड़ा जश्न मनाने में अच्छा नहीं लगता. क्या मैं आमंत्रित करना चाहता था? क्या मेरा परिवार आमंत्रित करना चाहता था? क्या उसका परिवार पूरी दुनिया को आमंत्रित करना चाहता था? हां, लेकिन हमारे माता-पिता ने मिलकर सभी का आशीर्वाद लेने के लिए एक कार्ड भेजा और हर कोई इससे सहमत था, सिवाय एक व्यक्ति के जिसने इसे वापस कर दिया. और यह ठीक था. वो शत्रुघ्न अंकल थे, उन्होंने कार्ड वापस कर दिया और यह ठीक था. हमने इसे वापस स्वीकार कर लिया. आप सभी को खुश नहीं कर सकते. वह बहुत वरिष्ठ व्यक्ति हैं और उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था जवाब
शत्रुघ्न सिन्हा ने मिड डे से बातचीत में कहा- जब बुलाया नहीं फिर मिठाई किस बात की. अमिताभ ने कहा था कि जिन्हें बुलाया नहीं गया वो उनके दोस्त नहीं थे. मुझे उम्मीद थी कि अमिताभ का परिवार मिठाई भेजने से पहले फोन करेगा. ऐसा किसी ने कुछ नहीं किया तो किस बात की मिठाई.

ये भी पढ़ें: 3 शादियां, दो तलाक, फिर 37 साल छोटी शिष्या संग रोमांस कर चर्चा में रहे ये भजन सिंगर

[ad_2]