Angelina Jolie and Brad Pitt son Pax Jolie pitt injured in bike accident admitted to hospital

[ad_1]

Angelina Jolie and Brad Pitt Son Pax Road Accident: हॉलीवुड फिल्म जगत से एक दुःखद खबर सामने आ रही है. हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और एक्टर ब्रैड पिट के बेटे पैक्स जोली पिट का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद पैक्स को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि 20 साल के पैक्स का बाइक एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रैड और एंजेलिना के बेटे पैक्स जोली पिट अपनी इलेक्ट्रिक बाइक से सफर कर रहे थे. सोमवार, 29 जुलाई को लॉस एंजिल्स में पैक्स की ई-बाइक की टक्कर एक चौराहे पर सिग्नल पर खड़ी एक कार से हो गई. इसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए. 

नहीं पहना था हेलमेट, सिर में आई चोट


ई-बाइक चलाने के दौरान पैक्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. ऐसे में रोड एक्सीडेंट के दौरान उन्हें सिर में चोट आई. जबकि कूल्हे में दर्द की शिकायत भी हुई. हालांकि अब एंजेलिना और ब्रैड के बेटे की हालत पहले से ठीक है. पैक्स की हेल्थ को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.

2019 में हो गया था एंजेलिना और पिट का तलाक

बता दें कि एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट दोनों ही हॉलीवुड जगत की मशहूर हस्तियां हैं. दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. ब्रैड और एंजेलिना ने साल 2019 में तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. इस मशहूर कपल की शादी साल 2014 में हुई थी. लेकिन ये शादी पांच साल ही टिक पाई.

यह भी पढ़ें: मां ने दिया था स्मोकिंग पर ज्ञान, अब सिगरेट पीती दिखीं कृति सेनन! यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें वीडियो



[ad_2]