[ad_1]
दरअसल एक दौर में रेखा और जितेंद्र की नजदीकियों की खबरें हर किसी की जुबान पर होती थीं. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर भी काफी वक्त तक चला था. लेकिन अचानक दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं और एक बुरे मोड़ पर ये रिश्ता भी खत्म हो गया था.

इसके बाद एक बार जितेंद्र ने कुछ ऐसा कहा था जिसकी वजह से रेखा का मजाक बन गया था. ये बात रेखा को बेहद बुरी लगी थी और उन्होंने इस रिश्ते को फौरन खत्म कर दिया था.

दरअसल जितेंद्र ने एक जूनियर आर्टिस्ट के सामने ही रेखा के साथ रिश्ते को सिर्फ टाइमपास कह दिया था. ये बात रेखा को बेहद बुरी लगी थी.

बहुत लोगों को ये बात पता होगा कि रेखा और जितेंद्र फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान नजदीक आए थे और जल्द ही एक दूसरे को पसंद भी करने लगे थे.

रेखा की बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ट स्टोरी में ये पूरा वाक्या लिखा गया है. कहा जाता है कि रेखा जितेंद्र के लिए इतनी ज्यादा फीलिंग्स रखती थी कि जैसे ही वो उन्हें सेट्स पर देखती थीं तो उनकी आंखों में चमक आ जाती थी.

कहा जाता है कि रेखा ने अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हुए सबके सामने जितेंद्र से प्यार का इजहार भी कर दिया था. लेकिन कुछ वक्त बाद ही रेखा को जितेंद्र ने टाइमपास कह दिया था.

रेखा और जितेंद्र ने करीब 39 फिल्मों में साथ काम किया था. लेकिन इस किस्से के बाद ये स्टार्स एक दूसरे के लिए अजनबी हो गए थे.

वहीं जितेंद्र की ये बात सुनकर रेखा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर को लेकर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं उनसे बेहद नफरत करती हूं.
Published at : 30 Jul 2024 08:58 PM (IST)
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
[ad_2]