India Medal Tally Latest Updates Paris Olympics 2024 Manu Bhaker-Sarabjot Singh

[ad_1]

Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने इतिहास रच दिया है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय शूटरों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारत को दूसरा मेडल मिला. इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनु भाकर ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. इसके अलावा वह एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

बहरहाल, अब भारत 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली में 25वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, जापान 6 गोल्ड के अलावा 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद फ्रांस 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.

जापान और फ्रांस के बाद तीसरे नंबर पर चीन है. अब तक चीन के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड के अलावा 4 सिल्वर मेडल जीते हैं. इसके बाद साउथ कोरिया छठे नंबर पर काबिज है. साउथ कोरिया ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज जीता है. अमेरिका के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. अमेरिका मेडल टैली में सातवें नंबर पर काबिज है.

वहीं, ग्रेट ब्रिटेन सातवें पायदान पर है. अब तक ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड के अलावा 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. जबकि ईटली 2 गोल्ड के अलावा 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. कनाडा मेडल टैली में नौवें पायदान पर है. कनाडा के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. हॉन्गकांग 2 गोल्ड और1 ब्रॉन्ज के साथ दसवें नंबर पर काबिज है.

ये भी पढ़ें-

Manu Bhaker And Sarabjot Wins Bronze: पेरिस ओलंपिक में देश को मिला दूसरा मेडल, शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत ने जीता ब्रॉन्ज

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा का गजब फैन! 2 साल में ’22 हजार किलोमीटर’ साइकिल चलाकर मिलने पहुंचा पेरिस

[ad_2]