Kriti Sanon Caught Smoking Netizens React to Ex Anti Smoking Advocate watch viral video

[ad_1]

Kriti Sanon Caught Smoking: बॉलीवुड में अपने काम और खूबसूरती की चमक बिखेर चुकी कृति सेनन की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. बड़े पर्दे पर कृति ने अब तक कई शानदार फिल्मों और अपनी दमदार एक्टिंग के चलते फैंस का दिल जीता है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे सोशल मीडिया यूजर्स को गॉसिप करने का मौका मिल गया है.

अपने किरदरों से चर्चा का विषय रही कृति फिलहाल रियल लाइफ में स्मोकिंग करती हुई नजर आ रही है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर वे सिगरेट पीती हुईं दिख रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस ने तरह-तरह के रिएक्शंस दिए हैं.

कृति सेनन का वीडियो वायरल

Kristi Sanon smoking in Greece
byu/Stunning_Cow_5233 inBollyBlindsNGossip

बता दें कि हाल ही में कृति सेनन का 34वां जन्मदिन था. एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे 27 जुलाई को मनाया था. फिलहाल एक्ट्रेस के ग्रीस में होने का दावा किया जा रहा है. उनके साथ उनकी बहन और उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी हैं. कृति अपने करीबियों के साथ छुट्टियों का लुत्फ लें रही हैं. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो समाने आया है जिसमें उनके स्मोकिंग करने का दावा किया जा रहा है.

Reddit यूजर ने शेयर किया पोस्ट

एक Reddit यूजर ने कृति सेनन का वीडियो शेयर किया है. साथ में लिखा है कि, ‘ग्रीस में कृति पर एक अन्य पोस्ट के मुताबिक…वीडियो के आखिरी में रेड आउटफिट में कृति सिगरेट पकड़े दिख रही हैं और इससे पहले कि आप कहें कि क्या हुआ…उन सभी की इमेज औरों से अच्छी है, फिर भी वे स्मोकिंग करते हैं, जो कि बेवकूफी और अनहेल्दी है. और मैं कृति को पसंद करता हूं. जिस शख्स ने यह स्टोरी पोस्ट की, उसके पास नूपुर (कृति की बहन) और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें भी हैं’.

एक अन्य पोस्ट में उसी ड्रेस में दिखीं कृति

एक एक्स यूजर ने एक पोस्ट में कृति की उसी ड्रेस में तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके स्मोकिंग करने का दावा किया जा रहा है. यूजर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि कृति अपने बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ हैं. हालांकि यूजर ने एक्ट्रेस के लंदन में होने का दावा किया. पोस्ट में कृति के साथ और भी कई लोग नजर आ रहे है. 

क्या बोले नेटिजंस?

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, ‘भाई कहीं तो प्राइवेसी मेन्टेन रहने दो इनकी. इंसान हैं वो, जीने दो. अब क्या चांद पर जाएं प्राइवेसी के लिए’. एक यूजर ने लिखा कि, ‘छुट्टियों के दौरान फेमस लोगों को उनकी मर्जी के बिना फिल्माया जाना गलत है. कृति पाखंडी है. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह किसी अन्य ऐसे इंसान से ज्यादा बुरी है, जिनके खाने के दांत और दिखाने दांत और होते हैं’. 

कृति की मां ने स्मोकिंग पर कही थी ऐसी बात
मां ने दिया था स्मोकिंग पर ज्ञान, अब सिगरेट पीती दिखीं कृति सेनन! यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें वीडियो

साल 2017 में कृति की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के दौरान एक एक्स यूजर ने कृति की सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. कृति सेनन हमेशा स्मोकिंग नहीं करती हैं. उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के लिए ऐसा करना पड़ा. इसलिए लोग इसे फैला रहे हैं. प्लीज चुप हो जाएं’. वहीं इसके जावब में कृति की मां गीता सेनन ने लिखा था कि, ‘वह हमेशा से एंटीस्मोकिंग रही है और अपने आसपास के लोगों को भी स्मोकिंग छोड़ने के लिए कहती रही है’.

यह भी पढ़ें: कभी टीचर थीं कियारा आडवाणी, इस सुपरस्टार के कहने पर बदला था अपना नाम, आज है करोड़ों की मालकिन



[ad_2]