Munawar Farooqui took a dig at Kritika Malik in bogg boss ott3 | मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक को आड़े हाथों लिया: कहा- सोशल मीडिया पर खुद को एक्सपोज करते हो, यहां कोई तारीफ करे तो कहते हो छोड़ेंगे नहीं

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरी सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो का फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है, जिससे पहले बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी शो में पहुंचे हैं। शो में मुनव्वर ने अरमान मलिक द्वारा विशाल को थप्पड़ मारे जाने और कृतिका मलिक के कपड़ों पर सवाल उठाते हुए उनकी क्लास लगाई है।

दरअसल, विशाल पांडे ने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक के लिए कहा था कि भाभी सुंदर लगती है। वीकेंड का वार एपिसोड में इस कमेंट को गलत तरह पेश किया गया, जिसके चलते अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद अरमान ने जिम वियर पहनीं कृतिका से कपड़े बदलने की बात कही थी। इस मुद्दे पर मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक को आड़े हाथ लिया है।

मुनव्वर फारूकी ने वन-टु-वन बातचीत में कृतिका मलिक से उनके गाने भीड़े-भीड़े सूट का मतलब पूछा।

इस पर अरमान ने जवाब में कहा है कि इसका मतलब टाइट-टाइट सूट हैं। आगे मुनव्वर ने कृतिका से पूछा कि क्या आपने टाइट-टाइट कपड़े पहने हैं। जवाब में कृतिका ने कहा है कि उस गाने में हमने सूट पहने थे। जो मैं यहां भी पहनती हूं।

इस पर आगे मुनव्वर ने कहा, जिम वाले वीडियोज देखें हैं हमने, वही वाले गाने पर। आपके टाइट कपड़ों के रील को हर एंगल से बनाया गया था। मुझे ऐसा लगता है कि जब आप खुद को इस तरह एक्सपोज करते हो सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों के सामने। तो यहां क्या प्रॉब्लम आ जाती है। रील्स में चाहे जो कपड़े पहन लो, लेकिन यहां सामने से अगर कोई तुझे बोल दे कि तू अच्छी लग रही है, तो कहते हो मैं छोड़ूं ना। इस पर सफाई देते हुए कृतिका ने कहा है कि अरमान ने कभी उन्हें कपड़ों के लिए नहीं टोका है।

फिनाले से ठीक पहले 2 कंटेस्टेंट्स होंगे एविक्ट

हाल ही में आई बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनाले वीक में साई केतन राव को बिग बॉस द्वारा एलिमिनेट किया जा रहा है। साई के अलावा अरमान मलिक भी वोटों की कमी के चलते एविक्ट किए जाएंगे। अरमान मलिक शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।

हाल ही में शो में पहुंचे मीडिया के लोगों ने उनकी दो शादियों पर कई तीखे सवाल किए थे, जिसके बाद उन्हें इमोशनल होता देखा गया था। दरअसल, अरमान मलिक ने पत्नी कृतिका मलिक पर आपत्तिजनक कमेंट किए जाने के चलते कंटेस्टेंट विशाल को थप्पड़ मारा था। सजा से तौर पर उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया था।

ये हैं शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट

साई केतन राव और अरमान मलिक से पहले शो से विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को एविक्ट किया गया था। इसी के साथ अब शो के टॉप- 5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। रणवीर शोरे, लवकेश कटारिया, सना मकबूल, कृतिका मलिक और नैजी फिनाले में जगह बना चुके हैं।

जल्द ही घर में एक टास्क होने वाला है, जिसमें रणवीर शोरी और सना मकबूल के बीच जमकर झगड़ा होने वाला है। टास्क के दौरान सना मकबूल ने रणवीर के बेटे पर कमेंट किया है, जिसके बाद जवाब में रणवीर ने उन्हें गटरछाप कहा है।

बताते चलें कि शो का फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है। पहले शो की फिनाले डेट 4 अगस्त थी, हालांकि मेकर्स ने फिनाले प्रीपोन कर दिया है।

[ad_2]