[ad_1]
Olympics 2024 Day 4 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. खेलों के महा कुंभ की शुरुआत 26 जुलाई से हुई थी. भारत को अब तक पेरिस के ओलंपिक में एक मेडल मिल चुका है. भारत की मेडल टैली का खाता महिला शूटर मनु भाकर ने खोला था. अब आज यानी चौथे दिन भारत की झोली में दो मेडल आ सकते हैं. एक मेडल मैच का हिस्सा मनु भाकर भी होंगी. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्ट के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. अब उनसे मिक्स्ड टीम के ज़रिए ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीद की जा रही है.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी भाग ले रही है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला दोपहर में 1 बजे खेलेगी. भारतीय जोड़ी के सामने कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन की चुनौती होगी.
वहीं दूसरे मेडल की उम्मीद भी शूटिंग से ही है. शूटिंग के मेंस ट्रैप फाइनल में पृथ्वीराज टोंडिमन जगह बना सकते हैं. अगर पृथ्वीराज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, तो उनसे मेडल की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. शूटिंग के अलावा आज भारतीय एथलीट्स तमाम अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे.
30 जुलाई पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल
शूटिंग
मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दिन 2 – पृथ्वीराज टोंडाइमन – दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन पहल दिन – श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच – मनु भाकर/सरबजोत सिंह बनाम ओह ये जिन/वोनहो ली (कोरिया) – दोपहर 1:00 बजे.
हॉकी
पुरुष पूल B – भारत बनाम आयरलैंड – शाम 4:45 बजे से
रोइंग
मेंस सिंगल स्कल्स क्वार्टरफाइनल – बलराज पंवार – दोपहर 2:10 बजे.
तीरंदाजी
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – अंकिता भकत बनाम वायलेटा मैसजोर – शाम 5:14 बजे
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – भजन कौर बनाम साइफा नूराफिफा कमाल – शाम 5:27 बजे
मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – धीरज बोम्मादेवरा बनाम एडम ली – रात 10:46 बजे.
बैडमिंटन
मेंस सिंगल ग्रुप सी – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम फजर अल्फियन/मुहम्मद रियान अर्दियांतो – शाम 5:30 बजे से
वुमेंस सिंगल ग्रुप सी – तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम सेत्याना मापासा/एंजेला यू – शाम 6:20 बजे.
बॉक्सिंग
मेंस 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा – शाम 7:16 बजे से
वुमेंस 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 – जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो – रात 9:24 बजे से
वुमेंस 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 – प्रीति पवार बनाम येनी एरियस – देर रात 1:22 बजे (31 जुलाई, बुधवार).
[ad_2]