Indias Full Schedule Medal Events At Paris Olympics 2024 Day 5 Rajeshwari Kumari and Shreyasi Singh PV Sindhu and Lovlina Borgohain

[ad_1]

Olympics 2024 Day 5 Indias Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अब तक दो मेडल मिल चुके हैं. दोनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं. भारतीय शूटर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. भारत को दोनों ही मेडल जिताने में महिला शूटर मनु भाकर का अहम योगदान रहा. पहला मेडल मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था. फिर भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने दिलाया, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल रहे. दूसरा मेडल ओलंपिक के चौथे दिन आया. अब आज (31 जुलाई, बुधवार) यानी पांचवें दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ सकता है. 

पांचवें दिन आने वाला मेडल भी शूटिंग में ही मिल सकता है. महिलाओं की जोड़ी भारत के खाते में यह मेडल डाल सकती है. आज भारत को मेडल राजेशवरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी दिला सकती है. अगर दोनों की जोड़ी शूटिंग के वुमेंस ट्रैप फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो भारत के खाते में मेडल आने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह महिला जोड़ी कमाल कर पाती है या नहीं. 

इसके अलावा आज तमाम भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों के ज़रिए एक्शन में दिखाई देंगे. जैसे तीरंदाजी, बैडमिंटन, रोइंग, बॉक्सिंग आदि में पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और लक्ष्य सेन जैसे कई स्टार्स मैदान पर उतरेंगे. तो आइए जानते हैं कि आज भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा. 

आज (31 जुलाई) पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

शूटिंग

मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे

वुमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिन – श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे. 

तीरंदाजी

वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – दीपिका कुमारी बनाम रीना परनाट – दोपहर 3:56 बजे

मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – तरूणदीप राय बनाम टॉम हॉल – रात 9:28 बजे. 

बैडमिंटन

वुमेंस सिंगल ग्रुप एम – पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुबा – दोपहर 12:50 बजे

मेंस सिंगल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी – शाम 6:20 बजे

मेंस सिंगल ग्रुप के – एचएस प्रणॉय बनाम एलई डक फैट – रात 11:00 बजे. 

इक्वेस्ट्रियन

ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रुप स्टेज – अनुश अग्रवाल – दोपहर 1:58 बजे

रोइंग

मेंस सिंगल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी 1 – बलराज पंवार – दोपहर 1:24 बजे

बॉक्सिंग

वुमेंस 75 किग्रा राउंड ऑफ 16 – लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड – दोपहर 3:50 बजे

मेंस 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 – निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो – रात 12:18 बजे

टेबल टेनिस

वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 – श्रीजा अकुला बनाम जियान ज़ेंग (SGP) – दोपहर 2:30 बजे

वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 16 – मनिका बत्रा बनाम TBD – रात 8:30 बजे. 

 

ये भी पढे़ं…

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, रिंकू-सूर्या ने गेंदबाजी में रचा इतिहास; सुपर ओवर तक चला रोमांच

[ad_2]