Karisma kapoor on salman khan aamir khan and shah rukh khan actress revealed secret

[ad_1]

Karisma kapoor: करिश्मा कपूर 90 के दशक की मशहूर और सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. 90 के दशक की शुरुआत में अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने वाली करिश्मा ने अपने समय के कई बड़े एक्टर्स संग काम किया. वहीं उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खाना यानी कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान संग भी भी स्क्रीन शेयर की.

आमिर और करिश्मा की जोड़ी ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में पसंद की गई थी. वहीं शाहरुख संग उन्हें फिल्म ‘दिल तो पागल’ है में देखा गया. वहीं साल 1997 की फिल्म ‘जुड़वां’ में वे सलमान खान संग नजर आईं. तीनों ही खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली करिश्मा ने अब तीनों की तारीफ की और तीनों की खूबियां गिनाते हुए तीनों में अंतर बताया है.

तीनों खान पर क्या बोलीं करिश्मा कपूर?


हाल ही में करिश्मा कपूर ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने तीनों खान को लकर भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘हम सभी एक साथ बड़े हुए हैं. वे सभी बहुत खास हैं और एक-दूसरे से बहुत अलग हैं. उनक वर्किंग स्टाइल बहुत अलग है और यही उनकी खासियत है’.

गिनाई तीनों खान की खूबियां

आगे तीनों खान की खूबियों के बारे में करिश्मा कपूर ने कहा कि, ‘सलमान खान ज्यादा मस्ती करने वाले और मजेदार हैं, लेकिन शॉट के समय वह बहुत गंभीर होते हैं. शाहरुख खान बेहद मेहनती और बहुत उदार अभिनेता हैं. वह आपके साथ बैठेंगे और आपकी लाइनें बोलेंगे, जो कि एक बहुत बढ़िया गुण है’. वहीं आमिर को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘जाहिर है आमिर खान परफेक्शनिस्ट हैं. उनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला’.

1991 में किया था डेब्यू


करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में करीब 33 साल पहले डेब्यू किया था. बॉलीवुड में साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से डेब्यू के दौरान उनकी उम्र 17 साल थी. दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबीता की बड़ी बेटी करिश्मा 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं हैं.

कई शानदर फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा इन दिनों बतौर जज टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में देखने को मिओ रहीं हैं. उन्हें आखिरी बार ‘मर्डर मुबारक’ में देखा गया था. वहीं अब वे अभिनय देव के थ्रिलर शो ब्राउन में नजर आएंगी. 

 यह भी पढ़ें: 22 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने 44 के एक्टर से की थी शादी, फिर पति ने तलाक देकर रचा लिया था दूसरा ब्याह



[ad_2]