Millind Gaba caused a stir at T Series allegedly drunk in a viral video

[ad_1]

Millind Gaba Video: मशहूर पंजाबी गायक मिलिंद गाबा के गानों को फैंस काफी पसंद करते हैं. अपनी आवाज के दम पर मिलिंद ने अच्छा खासा फैन बेस तैयार किया है. हालांकि फिलहाल वे अपने एक वायरल वीडियो के चलते विवादों का हिस्सा बन गए हैं. कथित तौर पर वायरल वीडियो में मिलिंद शराब के नशे में नजर आ रहे हैं.

मिलिंद गाबा का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है जिसमें वे टी-सीरीज के ऑफिस के भीतर कुछ लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. मिलिंद के आस-पास कई लोग बैठे हुए हैं. बातचीत के दौरान अचानक ही मिलिंद एक शख्स पर हावी होने लगते हैं.

मिलिंद ने पकड़ा पास बैठे शख्स का कॉलर


दोनों के बीच तीखी बहसबाजी होने लगती है. इसी बीच आस-पास के लोग बीच बचाव में  जाते हैं. हालांकि मामला शांत नहीं होता है. दोनों के बीच तकरार बढ़ती ही जाती है. मिलिंद और सामने वाला शख्स कुर्सी पर आस-पास बैठे हुए होते हैं. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात पर बहस हने लगती है.

इसके बाद मिलिंद गुस्से में खड़े होकर टेबल पर रखे पेपर फेंक देते हैं. वहीं पास बैठे शख्स की कॉलर पकड़ लेते हैं. बीच बचाव करके उन्हें दूर ले जाया जाता है. हालांकि मिलिंद गाबा कुछ समय बाद वापस से हंगामा करते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में पंजाबी सिंगर के शराब के नशें में होने का दावा भी किया गया. वीडियो में वे शराब भी पीते हुए देखें जा सकते हैं. 

हाथापाई पर उतारे हुए मिलिंद गाबा


मिलिंद को कुछ लोग बाहर ले जाते हुए भी दिख रहे हैं. हालांकि फिर अचानक से गुस्से में मिलिंद उसी शख्स के पास आकर उसे धक्का देते हैं और हाथापाई पर भी उतर जाते हैं. इस दौरान दोनों एक दूसरे को कुछ न कुछ बोल रहे होते हैं हालांकि वीडियो में दोनों की ही आवाज सुनाई नहीं दे रही है.

कौन है मिलिंद गाबा?

33 साल के मिलिंद गाबा संगीत जगत का एक जाना माना नाम हैं. 7 नवंबर 1990 को नई दिल्ली में जन्मे मिलिंद बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गा चुके हैं. अक्सर ही मिलिंद गाबा लाइव कॉन्सर्ट भी करते हुए नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में फैमिली संग पहुंचे अनंत-राधिका, इंडिया हाउस में ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत, देखें वीडियो



[ad_2]