mumtaz birthday When actors refused to work with actress Was not friends even with actresses

[ad_1]

Mumtaz Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस रही मुमताज ने अपने करियर में खास और बड़ा नाम कमाया था. मुमताज 31 जुलाई को 77 साल की हो गई हैं. उनके पिता इंडियन थे जबकि जबकि मां ईरानी थीं. मुमताज ने बॉलीवुड में सिर्फ 12 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.

मुमताज की मां और चाची बॉलीवुड में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करती थीं. ऐसे में मुमताज ने भी बॉलीवुड की राह चुनी. 12 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में डेब्यू करने के बाद उनका बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू 16 साल की उम्र में हुआ था. इस दौरान उनकी पहली फिल्म ‘फौलाद’ आई थी.

मुमताज के साथ काम करने को तैयार नहीं थे एक्टर्स


करियर के शुरुआती दौर में मुमताज ने इंडस्ट्री में बुरे दिन भी देखें. मुमताज के साथ कोई एक्टर काम करने को तैयार नहीं था. वही एक्ट्रेसेस संग भी उनकी दोस्ती नहीं थी. एक्ट्रेस ने द डॉन को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैंने बस अपनी आंखें बंद कीं और काम किया. मैंने सोचा कि बाकी सब भगवान के हाथ में है. फिल्म इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत गलत थी. मेरे साथ काम न करने के लिए मैं एक्टर्स को दोष नहीं दूंगी क्योंकि हर कोई सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहता है’.

एक्ट्रेस संग नहीं थी दोस्ती

मुमताज की अपने दौर की हसीनाओं संग दोस्ती भी नहीं थीं. एक्ट्रेसेस के उलट वे दारा सिंह, राजेश खन्ना और शम्मी कपूर के काफी करीब रहीं. उन्होंने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मुझे नहीं पता कि किसी के दिल में क्या है. मैं लड़कियों की तुलना में लड़कों के अधिक करीब थी. आपको हीरोइनों से पूछना चाहिए कि वे मेरे करीब क्यों नहीं थीं. मुझसे दोस्ती करने के लिए किसी ने भी अपनी लिमिट्स क्रॉस नहीं की. लोग आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं या आपसे प्यार कर सकते हैं; इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’.

‘हीरोइनें दोस्त नहीं हो सकतीं’

वहीं मुमताज टाइम्स एंटरटेनमेंट को दिए एक इंटरव्यू में यह भी कह चुकी है कि एक्ट्रेसेस कभी भी दोस्त नहीं हो सकतीं हैं. उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर संग अपने कॉम्पीटिशन पर कहा था कि, ‘हीरोइनें दोस्त नहीं हो सकतीं, न तब, न अब. हमने न तो डिनर किया और न ही साथ में घूमे. यह हमेशा से ऐसा ही रहा है’.

यह भी पढ़ें: नशे में धुत्त मिलिंद गाबा ने पकड़ा शख्स का कॉलर, हाथापाई पर उतरे, टी-सीरीज पर जमकर किया हंगामा, देखें वीडियो



[ad_2]