Sunny Kaushal Revealed the reason why no phone policy was kept in Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding

[ad_1]

Sunny Kaushal On Vicky-Kat Wedding No Phone Policy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माना जाता है. दोनों ने कुछ टाइम की डेटिंग के बाद 2021 में शादी कर ली थी और तब से, वे कपल गोट सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस जोड़े की शादी में खूब जश्न मनाया गया और दोनों ने अपनी शादी में नो फोन पॉलिसी का रूल भी बनाया था. वहीं अब इस पर विक्की के छोटे भाई सनी ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर ये नियम क्यों रखा गया था.

विक्की कैटरीना की शादी में नो-फोन पॉलिसी क्यों रखी गई थी?
विक्की कौशल के छोटे भाई सनी का कैटरीना कैफ के साथ बहुत प्यारा बॉन्ड है. देवर-भाभी की जोड़ी हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते और अपलिफ्ट करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में, सनी ने ज़ूम से बात की और विक्की और कैटरीना की शादी में नो-फोन पॉलिसी की वजह भी बताई. सनी ने कहा, “हमने जो किया, वह बहुत दिलचस्प था, हमने प्राइवेसी या किसी दूसरी वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कि हमने महसूस किया कि लोग इस पल का काफी एंजॉय कर रहे हैं कि हममें से किसी को भी फ़ोन की ज़रूरत नहीं है.”

 


प्रेशर लेकर नहीं हो पाती हैं शादी
सनी ने सफाई देते हुए आगे कहा कि पूरा परिवार इतना एंजॉय कर रहा था कि उन्हें अपना फोन अपने पास रखने की जरूरत महसूस नहीं हुई. वे सभी उस पल को जी लेना चाहते थे, इसीलिए उनके पास ये पॉलिसी थी. सनी ने कहा, “मेरे दोस्त, मेरे रिश्तेदार और कैटरीना के रिश्तेदार, सभी एक दूसरे के साथ इतने अच्छे से जुड़े, हमने पार्टी की और इतना एंजॉय किया कि हमें पता ही नहीं चला कि वे तीन दिन कहां गए. कुछ भी छिपाने या दिखाने का कोई दबाव नहीं था. प्रेशर लेकर नहीं हो पाती हैं शादी .”

 


सनी कौशल वर्क फ्रंट
सनी कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सनी जल्द ही ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएहें. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद लोगों की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. बता दें कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’  ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा भी सनी कौशल के पास कई प्रोजेक्ट हैं.

ये भी पढ़ें: –Bad Newz Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर ‘बैड न्यूज’ हुई सुस्त, 12वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका



[ad_2]