janhvi kapoor never cut her hair for any movie said during dhadak my mother sridevi yelled at me | किसी भी रोल के लिए अपने बाल नहीं काटेंगी श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor, बोलीं

[ad_1]

Janhvi Kapoor and Sridevi: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ को लेकर चर्चा में हैं. वो लगातार फिल्म प्रमोशन कर रही हैं और इंटरव्यूज दे रही हैं. इंटरव्यूज के दौरान जाह्नवी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो कभी अपने बाल नहीं काटेंगी. 

जाह्नवी नहीं काटेंगी अपने बाल

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने बाल छोटे कर लिए थे तो उनकी मां ने बहुत डांट लगाई थी. जाह्नवी ने कहा, ‘मुझे याद है धड़क के दौरान मैंने अपने जब बाल काट लिए थे तो मम्मी ने मुझे बहुत डांट लगाई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम ऐसा कैसे कर सकती है? किसी भी रोल के लिए अपने बाल मत काटना.’

जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां उनके सिर में तेल लगाती थी, मसाज करती थीं. इसीलिए अब जाह्नवी ने ये फैसला लिया है कि वो किसी भी रोल के लिए अपने बाल नहीं काटेंगी. जाह्नवी ने कहा कि अगर कोई लाइफ टाइम चेंजिंग मौका मिलेगा तो भी वो अपने बाल नहीं काटेंगी. जाह्नवी ने ये भी बताया कि फिल्म उलझ के दौरान उनकी डायरेक्टर के साथ मतभेद भी हुआ था, क्योंकि वो चाहते थे कि जाह्नवी उनके बाल छोटे कर लें. 


‘जाह्नवी को नहीं अंडरगारमेंट्स की जरुरत’

इसके अलावा जाह्नवी ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब हम बड़े हो रहे थे तो मां श्रीदेवी को ये एहसास ही नहीं हुआ था कि हमें अंडरगारमेंट्स की जरुरत है. जाह्नवी ने खुद श्रीदेवी से कहा कि उन्हें इनरवियर पहनने की जरुरत है. पर श्रीदेवी को लगता था कि जाह्नवी अभी बच्ची हैं, उन्हें इसकी जरुरत नहीं.

मालूम हो कि जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के बहुत करीब थीं. 2018 में श्रीदेवी के जाने के बाद वो पूरी तरह टूट गई थीं. जाह्नवी अपनी मां को बहुत मिस करती हैं और सोशल मीडिया पर भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

जाह्नवी की फिल्म उलझ की बात करें तो ये 2 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म की बुकिंग शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- जब प्रोड्यूसर ने Amitabh Bachchan को गिफ्ट की 4.5 करोड़ की कार, तो मां ने जड़ दिया था थप्पड़



[ad_2]