Raayan Box Office Collection Day 6 dhanush film collection more than 57 crore in india

[ad_1]

Raayan Box Office Collection Day 6: वैसे तो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’, ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी के साथ एक और फिल्म है जो कि बिना किसी शोर-शराबे के मस्त चल रही है और ठीक-ठाक कमाई कर रही है, वह है साउथ की फिल्म ‘रायन’. धनुष की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की थी. इसके बाद से फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और धाकड़ अंदाज में फिल्म दौड़े जा रही है. फिल्म भारत में तो 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड भी धड़ल्ले से आगे बढ़ रही है. वीकेंड के अलावा फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है.

टिकट खिड़की पर कब्जा जमाए है धनुष की फिल्म 
26 जुलाई को हुए ‘रायन’ के प्रीमियर के बाद फिल्म ने बेहतरीन कमाई के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. बढ़िया ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सरवनन सहित शानदार कलाकारों के साथ, रायन टिकट खिड़कियों पर कब्जा जमाए है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार शुरुआती पांच दिनों में फिल्म ने करीब  53 करोड़ की कमाई की है. 


‘रायन’ का छठे दिन का कलेक्शन
‘रायन’ के छठे दिन का कलेक्शन देखें तो सैकनिल्क के अनुसार ‘रायन’ ने सभी भाषाओं में चार करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 57 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं बुधवार 31 जुलाई, 2024 को ‘रायन’ की तमिल ऑक्यूपेंसी पूरे दिन अलग-अलग रही. सुबह के शो में यह 14.27%, दोपहर के शो में 19.50%, शाम के शो में 20.82% और रात के शो में 24.03%. जिससे कुल ऑक्यूपेंसी रेट 19.66% रहा. उसी दिन तेलुगु ऑक्यूपेंसी 16.26% थी, जबकि हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.18% थी.

‘रायन’ का बजट और कहानी
धनुष की ‘रायन’ को दुनियाभर में करीब 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. 90 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म कुछ दिन में बेहतरीन कमाई के जरिए कम से कम बजट तो निकाल ही लेगी. बता दें कि रायन की कहानी एक निर्दोष व्यक्ति की है, जो अपने परिवार की हत्या के बाद बदला लेने की चाह में अंडरवर्ल्ड में उलझ जाता है. धनुष द्वारा निर्देशित इस बेहतरीन रिवेंज ड्रामा को इसके स्क्रीनप्ले और एआर रहमान द्वारा दिए गए म्यूजिक के लिए काफी सराहा जाता है.

यह भी पढ़ें: 13 सालों से नहीं की कोई फिल्म, फिर भी कई टॉप एक्ट्रेसेस से ज्यादा अमीर हैं रिमी सेन, जानें कहां से कर रहीं मोटी कमाई?



[ad_2]