pankaj tripathi used to work in a hotel in patna where he got manoj bajpayee chappal

[ad_1]

Pankaj Tripathi Worked In Hotel: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. उन्हीं में से एक पंकज त्रिपाठी भी हैं. पंकज ने कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंच पाना हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं है. पंकज त्रिपाठी ने एक्टिंग के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया था. एक्टिंग के लिए वो एनएसडी में एडमिशन के लिए भी जुट गए थे. एक्टर बनने से पहले वो एक होटल में शेफ थे. जहां पर वो मनोज वाजपेयी से मिले थे. आइए आपको बताते हैं कि पंकज त्रिपाठी एक्टर बनने से पहले किस होटल में काम किया करते थे.

पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 12वां के बाद वो पटना चले गए थे जहां पर उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद उन्होंने होटल में ही नौकरी करना शुरू कर दिया था.

इस होटल में थे शेफ
होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद पंकज त्रिपाठी पटना के मौर्या किचन में असिस्टेंट शेफ बन गए थे. वहीं पर उनकी मुलाकात पहली बार मनोज वाजपेयी से हुई थी. एक बार मनोज वाजपेयी मौर्या में ठहरे थे जहां पर चेकआउट करते हुए वो अपनी रबड़ की चप्पल भूल गए थे.

पंकज त्रिपाठी ने रख ली थी चप्पल
पंकज त्रिपाठी को जब पता चला की मनोज वाजपेयी की चप्पल रह गई है तो वो हाउस कीपिंग के पास गए और उन्हें मांगकर अपने पास रख लिया. मनोज वाजपेयी को पंकज अपना गुरु मानते हैं इस वजह से ही उन्होंने उनकी चप्पल खड़ाऊं मानकर अपने पास रख ली थी.

नाइट ड्यूटी करते थे
होटल में नौकरी करने के साथ पंकज त्रिपाठी थिएटर भी किया करते थे. किचन में उनका मन नहीं लगता था. वो दिन में शेफ और शाम में थिएटर जाते थे. थिएटर की वजह से जब पंकज की नौकरी में दिक्कत आ रही थी तो उन्होंने अपनी नाइट ड्यूटी लगवा ली थी. जिसमें वो रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक किचन साफ करवाते थे और फिर थिएटर जाया करते थे.

ये भी पढ़ें: मैं मरा नहीं हूं…काम करता रहूंगा, फ्लॉप फिल्मों पर बोले अक्षय कुमार

[ad_2]