paris olympics 2024 hockey india beats australia at olympics first time since 1972 ends 52 years drought captain harmanpreet singh

[ad_1]

India vs Australia Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इतिहास रच दिया है. ग्रुप बी के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी है. यह 1972 के बाद पहला मौका है जब भारत ने समर ओलंपिक्स की हॉकी प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. बता दें कि भारत पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर चुका है और अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसने ग्रुप बी में बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर फिनिश किया है.

भारत ने समर ओलंपिक्स में हॉकी प्रतिस्पर्धा में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को 1972 में हराया था. अब आखिरकार टीम इंडिया ने 52 साल के सूखे को समाप्त करते हुए 3-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारत ने हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में यह कारनामा करके दिखाया है. टीम इंडिया ने पहले ही क्वार्टर में मुकाबले में दबदबा बना लिया था. 12वें मिनट में स्ट्राइकर अभिषेक ने भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई और उसके एक मिनट बाद ही हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए जोर दिखाया. भारत का तीसरा गोल हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर किया और अंत में मुकाबला 3-2 पर समाप्त हुआ.

क्वार्टरफाइनल में किससे होगा सामना?

भारत ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही और अब क्वार्टरफाइनल में उसका सामना ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. चूंकि तीसरा स्पॉट अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ये निश्चित है कि क्वार्टरफाइनल में टीम इंडिया को ग्रेट ब्रिटेन या जर्मनी में से किसी एक की चुनौती से पार पाना होगा. बता दें कि भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडल विजेता है और अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है जैसे इस बार टीम इंडिया अपने मेडल का कलर बदलने जा रही है. अब तक ओलंपिक्स 2024 में केवल बेल्जियम ही भारत को हरा पाया है.

यह भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने गोल्ड मेडल की जगाई उम्मीद, वीमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पहुंचीं

[ad_2]