[ad_1]
Amitabh Bachchan Touch Rajesh Khanna Feet: जब भी हिंदी सिनेमा का जिक्र होता है तो राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन का नाम सबसे पहले आता है. इन दोनों दिग्गज कलाकारों ने बॉलीवुड के इतिहास में अमिट योगदान दिया है. दोनों ने एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड को दी है.
राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन से पहले बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. अमिताभ से पहले राजेश खन्ना सुपरस्टार भी बने. जब बॉलीवुड में बिग बी का डेब्यू हुआ था तब ‘काका’ के सुपरस्टार बनने की शुरुआत हो गई थी. चाहे ‘काका’ को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता हो लेकिन बग बी ने बाद में स्टारडम के मामले में ‘काका’ को पीछे छोड़ दिया था.
काका-बिग बी ने साथ में भी किया काम
ANAND released 50 years ago on this day in 1971
Hrishikesh Mukherjee’s classic. pic.twitter.com/3OexSHNigK
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) March 11, 2021
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन दोनों ही 70 के दशक में सुपरस्टार बन चुके थे. दोनों के बीच कॉम्पीटिशन भी बहुत था लेकिन दोनों ने इस दौरान साथ में भी काम किया. पहले यह आइकॉनिक जोड़ी साल 1972 की फिल्म ‘आनंद’ में नजर आई थी. इसके बाद दोनों ने साल 1973 की फिल्म ‘नमक हराम’ में साथ काम किया था.
फिर बिगड़ गया था राजेश-अमिताभ का रिश्ता
शुरुआत में तो अमिताभ और राजेश का रिश्ता अच्छा था. लेकिन समय के साथ दोनों के बीच चीजें बिगड़ती गई. राजेश खन्ना पहले से सुपरस्टार थे. बिग बी ने न केवल उनका स्टारडम हिलाया बल्कि वे उस रेस में काका से आगे भी निकल चुके थे.
राजेश खन्ना ने ने अमिताभ बच्चन के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था. वीरेंद्र कपूर की किताब ‘एक्सेलेंस: द अमिताभ बच्चन वे’ में बताया गया है कि काका ने बिग बी को ‘मनहूस’ कहा था. जबकि बिग बी को उन्होंने क्लर्क से भी कंपेयर किया था.
‘काका’ के निधन पर रो पड़े थे ‘बिग बी’
चाहे राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच कैसा भी रिश्ता रहा हो लेकिन ‘काका’ के निधन पर बिग बी की आंखें भी छलक पड़ी थी. बता दें कि राजेश खन्ना का 69 साल की उम्र में जुलाई 2012 में निधन हो गया था. काका को अंतिम विदाई देने के लिए बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे.
छुए थे काका के पैर, डिंपल से पूछे था ये सवाल
राजेश खन्ना की डेड बॉडी को देखकर अमिताभ रोने लगे थे. उन्होंने ‘काका’ के पैर छुए और परिवार के लोगों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दी थी. काका की पार्थिव देह के पास बिग बी काफी देर तक रुके रहे. वहीं उन्होंने डिंपल कपाड़िया से पूछा था कि राजेश खन्ना के आखिरी समय में उनके पास कौन-कौन था.
[ad_2]