gagan narang replaces mary kom as chef de mission at paris olympics 2024 pv sindhu female flag bearer

[ad_1]

India at Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सोमवार के दिन गगन नारंग को भारतीय दल का शेफ-डी-मिशन बनाया है. गगन नारंग लंदन ओलंपिक्स की शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता रहे थे और उन्होंने मैरी कॉम को शेफ-डी-मिशन के तौर पर रिप्लेस किया है. शेफ-डी-मिशन का अर्थ है कि भारतीय दल को अब गगन नारंग लीड करेंगे. इसके अलावा ध्वजवाहकों का भी एलान कर दिया गया है. पेरिस ओलंपिक्स के उदघाटन समारोह में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) महिला ध्वजवाहक होंगी, दूसरी ओर पुरुषों में यह जिम्मेदारी टेबल टेनिस के दिग्गज ए शरत कमल को सौंपी गई है.

दरअसल पहले शेफ-डी-मिशन पोस्ट के लिए मैरी कॉम को चुना गया था, लेकिन इसी साल अप्रैल में मैरी कॉम ने किन्हीं कारणों से यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था. इस पर IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया – मैं भारतीय दल को लीड करने के लिए एक ओलंपिक मेडलिस्ट रहे एथलीट की तलाश कर रही थी. मुझे लगता है कि गगन नारंग, मैरी कॉम के सबसे बढ़िया रिप्लेस्मेंट हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि उदघाटन समारोह में पीवी सिंधु और ए शरत कमल भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.

कब होगी खेलों की शुरुआत?

बता दें कि पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और इनका समापन 11 अगस्त को होगा. बताया जा रहा है कि इन खेलों में 196 देशों के 10 हजार से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे. इस बार ओलंपिक्स में 28 खेल वही होंगे, जो 2016 और 2020 के खेलों में भी शामिल थे. मगर स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग के रूप में कुछ नए खेल अपना ओलंपिक डेब्यू कर रहे होंगे.

भारत का सबसे बड़ा दल

बता दें कि अभी तक भारत के कुल 125 एथलीट्स पेरिस ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल होगा. इनमें 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं. अब तक शूटिंग, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, सेलिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन समेत 16 खेलों में भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक्स में भाग लेने के लिए कमर कस चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

GLOBAL CHESS LEAGUE: अश्विन ने खरीद डाली पूरी टीम, इस टूर्नामेंट में परचम लहराएगी दिग्गज स्पिनर की टीम

[ad_2]