भारत सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टी-20 टीम: शुभमन गिल भारत के 14वें टी-20 कप्तान, इनमें से 10 पिछले 3 साल में बने

[ad_1]

3 मिनट पहलेलेखक: हिमांशु पारीक

  • कॉपी लिंक

जिमबाब्वे के खिलाफ टी-20I में टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 दौरे पर भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में गई है। शुभमन टी-20 में भारत के 14वें कप्तान हैं। अब सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ही टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत से ज्यादा कप्तानों के नेतृत्व में उतरी है।

वह साल 2005 से लेकर अब तक 16 कप्तान बदल चुकी है। हालांकि, पिछले तीन साल की बात करें तो भारत से ज्यादा टी20 कप्तान किसी इंटरनेशनल टीम ने नहीं बदले हैं। जनवरी 2021 से भारतीय टीम अब तक कुल 10 कप्तानों के नेतृत्व में उतर चुकी है। इस दौरान टीम ने कुल 92 टी20 खेले हैं। यानी टीम ने औसतन हर 9 मैच में कप्तान बदला है। इस सूची में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसने इस समय अवधि में 7 कप्तान बदले हैं। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पिछले 3 सालों में 6-6 कप्तानों के नेतृत्व में खेल चुकी हैं।

जनवरी 2021 से भारत के टी20 कप्तान: रोहित ने सबसे ज्यादा 43 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली
भारत ने टी-20 लीग की टीमों से भी ज्यादा कप्तान बदले: भारतीय टीम जितने कप्तान पिछले 3 साल में टी20 लीग की टीमों ने भी नहीं बदले हैं। बिग बैश लीग की टीम ब्रिस्बेन हीट और लंका प्रीमियर लीग की टीम दांबुला ने भी इस दौरान 6-6 कप्तान ही बदले हैं। आईपीएल में इस दौरान सबसे ज्यादा 6 कप्तान हैदराबाद ने बदले हैं। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा 73 मैचों में कप्तानी धोनी ने की। रोहित ने करियर में 62 व कोहली ने 50 मैचों में नेतृत्व किया

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।

सेमीफाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराया; 4 मिनट में किए दो गोल

12 साल बाद स्पेन यूरो कप के फाइनल में पहुंच गया है। मंगलवार को जर्मनी के बर्लिन में एलियांज एरिना में खेले गए पहले सेमीफाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मेदवेदेव-अल्कारेज विंबलडन के सेमीफाइनल में:लगातार दूसरी बार दोनों होंगे आमने- सामने; क्रोएशिया की डोना वेकिच पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के टॉप-4 में

डेनियल मेदवेदेव और कार्लोस अल्कारेज अपने- अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अब दोनों विंबलडन में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने- सामने होंगे। पिछले साल दोनों इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भिड़े थे, जिसमें अल्कारेज को जीत मिली थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]