Zeenat Aman shares kissa of movie daku hasina that time she was pregnant

[ad_1]

Zeenat Aman on Daku Hasina: 70’s के दशक की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान पुराने जमाने की होकर भी आज के दौर का ख्याल रखती हैं. उस दौर की कई एक्ट्रेसेस आज भी हैं लेकिन सभी इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं हैं. पुराने जमाने की होकर भी जीनत अमान इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली दिग्गज अभिनेत्री हैं. जीनत अमान के लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपनी फिल्म डाकू हसीना का जिक्र किया है.

एक्ट्रेस ने उस फिल्म की शूटिंग का एक किस्सा भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो प्रेग्नेंट थीं और शूटिंग करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जीनत अमान ने फिल्म के पोस्टर भी शेयर किये हैं और लंबा पोस्ट भी लिखा है.

जीनत अमान ने सुनाया ‘डाकू हसीना’ का किस्सा

जीनत अमान ने फिल्म डाकू हसीना की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन भी लिखा. इसके शुरुआत में उन्होंने लिखा, ‘डाकू हसीना, प्रतिशोध की क्लासिक कहानी थी.’ इस कहानी को एक्ट्रेस ने शॉर्ट में बताया और फिर फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी लिखा.


जीनत अमान ने उसी पोस्ट में आगे लिखा, ‘ये उन आखिरी फिल्मों में एक थी जब मैंने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया था. मैं शूटिंग के शुरुआती समय में ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी और मेरी इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक मैं तीन महीने की प्रग्नेंसी में थी. मेरा परफेक्ट फिगर भी बिगड़ने को था और क्रू ने क्रिएटिव शॉट्स में मेरा पेट छुपाने की काफी कोशिश की थी.’

जीनत अमान ने आगे कहा, ‘फिल्म के कुछ सीन में मुझे हॉर्स राइडिंग करनी होती थी और ये मेरे लिए चिंता की बात हो जाती थी. इस फिल्म में मेरे पति मजहर खान भी नजर आए थे. उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया और आखिरकार शूटिंग खत्म हुई और मेरी प्रेग्नेंसी पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ा. बस दुख इस बात का था कि इतनी मेहनत के बाद भी फिल्म फ्लॉप हो गई थी.’

क्या थी ‘डाकू हसीना’ की कहानी?

अशोक राव के निर्देसन में बनी फिल्म डाकू हसीना की कहानी रूपा (जीनत अमान) के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. गांव के कुछ जमींदार रूपा के माता-पिता को मार देते हैं और काफी मशक्कत के बाद भी गुनहगार आजाद घूमते हैं. इसके बाद टीनएजर रूपा की मुलाकात खूंखार डाकू मंगल सिंह (रजनीकांत) से होती है और उसकी दुखभरी कहानी सुनकर वो उसे ट्रेंड करने का सोचता है. धीरे-धीरे रूपा डाकू हसीना बन जाती है और फिर अपने माता-पिता की हत्या का बदला उन गुंडों से लेती है.

फिल्म में जीनत अमान लीड एक्ट्रेस हैं. रजनीकांत का कम रोल है और पूरी फिल्म में प्रदीम कुमार, चंद्रशेख, रजा मुराद, जोगिंदर शैली, राकेश रोशन जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म उस समय की फ्लॉप फिल्म थी, जैसा कि अपने पोस्ट में जीनत अमान ने ही बताया है.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से लेकर Farhan Akhtar तक, हिंदी सिनेमा के ये हैं दिलवाले सितारे, दोस्ती-यारी में फ्री में कर दी पूरी फिल्म



[ad_2]