[ad_1]
Indian Pacer Chetan Sakariya Married: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ चेतन सकारिया ने शादी कर ली है. टीम इंडिया को इसी महीने के अंत में श्रीलंका दौरा करना है, लेकिन उससे पहले चेतन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. चेतन की शादी की तस्वीरें सामने आईं. चेतन की वाइफ का नाम मेघना जामबूचा है. पेसर ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी और अब उन्होंने शादी भी कर ली. सकरिया की शादी में उनके साथी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट भी पहुंचे.
जयदेव उनादकट ने चेतन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रिय चेतन, करियर के शुरुआत से ही मैंने आपको कुछ शानदार स्पेल डालते हुए और मैच जिताते हुए देखा है. लेकिन ज़ाहिर तौर पर यह आपकी ज़िंदगी का सबसे लंबा और अहम स्पेल होगा. मैं आपको दोनों के लिए खुशियों से भरी संगति का कामना करता हूं.”
बता दें कि 2024 के आईपीएल में चेतन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे. उन्हें सीज़न में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इससे पहले 2023 के आईपीएल में चेतन ने सिर्फ दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे. 2023 में चेतन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.
A beautiful picture from Chetan Sakariya and Meghna’s wedding ❤. pic.twitter.com/CJaeLfGcwh
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) July 15, 2024
भारत के लिए खेल चुके हैं वनडे और टी20 क्रिकेट
गौरतलब है कि चेतन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. इकलौते वनडे में चेतन ने 2 विकेट चटकाए, जबिक टी20 इंटरनेशनल की 1 पारी में 1 विकेट लिया. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 9.27 की इकॉनमी से रन खर्चे.
चेतन ने जुलाई, 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. हालांकि सिर्फ 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद चेतन दोबारा टीम इंडिया सेटअप में वापस नहीं आ सके. चेतन ने दोनों फॉर्मेट के मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेले थे. अब चेतन को आईपीएल में भी मौके मिलना कम हो गए हैं.
ये भी पढ़ें…
Watch: गिल की कप्तानी पर अमित मिश्रा का तीखा प्रहार, बोले – वो कप्तानी के काबिल…; वीडियो हुआ वायरल
[ad_2]