[ad_1]
Kiran Rao On Divorce: आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव तीन साल पहले अलग हो चुके हैं. इस कपल ने अलग होने की बात फैंस को बताकर चौंका दिया था. आमिर और किरण तलाक को लेकर खूब चर्चा में रहे थे. हालांकि अभी भी ये कपल साथ में नजर आते हैं. दोनों ने साथ में काम भी किया है. मगर किरण का मानना है कि वो तलाक के बाद बहुत खुश हैं. किरण ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में बात की. साथ ही बताया कि कैसे तलाक के लिए आमिर और उनकी फैमिली दोनों ने ही सपोर्ट किया. आमिर और किरण ने जुलाई 2021 में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी.
किरण ने फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे लगता है कि रिश्तों को समय-समय पर नए सिरे से रिडिफाइन करने की ज़रूरत होती है क्योंकि हम बड़े होने के साथ-साथ इंसान के तौर पर भी बदलते हैं. हमे अलग चीजों की जरुरत होती है और मुझे लगा ये तलाक मुझे खुश कर देगा और ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है.’
मुझे बिल्कुल अकेला महसूस नहीं होता
किरण ने आगे कहा- ‘आमिर से पहले, मैं लंबे समय से सिंगल थी. मुझे मेरी इंडिपेंडेंस बहुत पसंद थई. मैं अकेली थी लेकिन अब मेरे पास आजाद है तो मैं अकेली नहीं हो सकती हूं. मुझे लगता है ज्यादातर लोग इस बात से परेशान होते हैं कि जब उनका तलाक हो जाएगा तो वो अकेले हो जाएंगे. मुझे बिल्कुल भी अकेला महसूस नहीं होता है. मुझे दोनों फैमिली सपोर्ट करती हैं, मेरी और आमिर दोनों की.तो, वास्तव में, यह केवल अच्छी चीजें ही रही हैं। यह एक बहुत ही खुशहाल तलाक रहा है.’
किरण और आमिर के लिए अपनी 15 साल की शादी को खत्म करना आसान नहीं था. किरण ने बताया कि उन्हें और आमिर को इमोशनली और मेंटली इस रिश्ते को खत्म करने में थोड़ा समय लगा. उन्होंने कहा- ‘हमें इस बात को लेकर आश्वस्त होने की जरूरत थी कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं, हम लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ हैं. बस इतना है कि हमें शादी करने की जरूरत नहीं है.’
[ad_2]