Question That May Asked From Gautam Gambhir During His First Press Conference IND vs SL Sports News

[ad_1]

Gautam Gambhir Press Conference: पिछले दिनों गौतम गंभीर को इंडियन मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया. बहरहाल, आज गौतम गंभीर पहली बार मीडिया को संबोधित करेंगे. गौतम गंभीर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी. इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रवाना होगी. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टी20 27 जुलाई को खेला जाएगा. लेकिन आज भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवालों की बौछार हो सकती है.

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या थे. इसके अलावा रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या कप्तान की भूमिका निभा चुके थे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास लिया तो हार्दिक पांड्या का कप्तान बनना तय माना जा रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी मिली. ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाने में गौतम गंभीर का बड़ा हाथ है. बहरहाल, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से सवाल किया जा सकता है.

जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों पर शतक बनाने का कारनामा किया. इसके अलावा गेंदबाजी में अपना दम दिखाया. लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा को जगह नहीं मिली. ऐसा माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर को अभिषेक शर्मा से जुड़े सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. साथ ही संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ से जुड़े कठिन सवालों की बौछार हो सकती है. वहीं, हर्षित राणा को महज 14 फर्स्ट क्लास मैचों के अनुभव के आधार पर टीम में जगह मिल गई, लेकिन मुकेश कुमार और आवेश खान जैसे गेंदबाजों को बाहर होना पड़ा. भारतीय टीम के हेड कोच को इन सवालों के जवाब का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-

ENG vs WI: रुट और ब्रूक के शतक के बाद अंग्रेज गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया

Neeraj Chopra Injury Update: नीरज चोपड़ा की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने बताया पेरिस ओलम्पिक में खेलेंगे या नहीं

[ad_2]