Dhanush Raayan Pre Release Event; Pawan Kalyan | NTR Jr | ‘रायन’ प्री-रिलीज इवेंट: धनुष ने फैंस के लिए गाना गाया: पवन कल्याण को बताया फेवरेट एक्टर, जूनियर NTR के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई

[ad_1]

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस साल ‘कैप्टन मिलर’ जैसी सक्सेसफुल फिल्म देने के बाद अब धनुष फिल्म ‘रायन’ के साथ बतौर डायरेक्टर कमबैक करने जा रहे हैं।

26 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में धनुष टाइटल रोल भी प्ले करते नजर आएंगे। मेकर्स ने रविवार को हैदराबाद में फिल्म का एक प्री-रिलीज इवेंट होस्ट किया।

'रायन' के प्री-रिलीज इवेंट में होस्ट के सवालों के जवाब देते धनुष।

‘रायन’ के प्री-रिलीज इवेंट में होस्ट के सवालों के जवाब देते धनुष।

जूनियर NTR के साथ काम करने की इच्छा जताई
इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। इवेंट में जब एंकर ने धनुष से पूछा कि वो एक मल्टीस्टारर फिल्म में महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, राम चरण और अल्लू अर्जुन में से किसके साथ काम करना चाहेंगे? तो धनुष ने जूनियर एनटीआर का नाम लिया।

इस मौके पर धनुष ने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।

इस मौके पर धनुष ने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।

पवन कल्याण को बताया फेवरेट एक्टर
वहीं जब धनुष से पूछा गया कि तेलुगु सिनेमा में उनका फेवरेट एक्टर कौन है। तो धनुष ने कहा, मैं जवाब दूंगा पर बाकी फैंस से रिक्वेस्ट है कि वो मुझसे नफरत ना करें। मुझे सिनेमा और पवन कल्याण सर से प्यार है।’

धनुष का जवाब सुनकर इवेंट में मौजूद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। इस मौके पर धनुष ने अपने फैंस के लिए फिल्म का गाना ‘वॉटर पैकेट’ भी गाया।

इवेंट में एक्टर ने फैंस के लिए गाना भी गाया।

इवेंट में एक्टर ने फैंस के लिए गाना भी गाया।

प्रकाश राज ने की धनुष की तारीफ
इवेंट में प्रकाश राज भी मौजूद रहे जो फिल्म ‘रायन’ में अहम रोल में नजर आएंगे। उन्होंने स्टेज से धनुष की एक्टिंग और फिल्ममेकिंग की जमकर तारीफ की।

इस मौके पर उन्होंने यह भी अनाउंस किया कि धनुष की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म में वो नित्या मेनन के साथ नजर आएंगे।

स्टेज पर धनुष की तारीफ करते एक्टर प्रकाश राज।

स्टेज पर धनुष की तारीफ करते एक्टर प्रकाश राज।

फिल्म 'रायन' 26 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

फिल्म ‘रायन’ 26 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट पर धनुष इस वक्त इलैयाराजा की बायोपिक पर बिजी हैं। इसके अलावा बॉलीवुड में वो आनंद एल राय के साथ तीसरी बार फिल्म ‘तेरे इश्क में’ पर भी काम कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]