Natasha Stankovic is spending time with her son after seperation with hardik pandya | बेटे के साथ वक्त बिता रही हैं नताशा: अगस्त्य के साथ म्यूजियम में बिताया क्वालिटी टाइम, हार्दिक से अलग होने के बाद सर्बिया चली गईं एक्ट्रेस

[ad_1]

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हार्दिक पंड्या से तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नताशा स्टेनकोविक वापस अपने होमटाउन सर्बिया चली गई हैं। वो अपने साथ बेटे अगस्त्य को भी ले गई हैं। सर्बिया में बेटे अगस्त्य के साथ नताशा इन दिनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

हाल ही में नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अगस्त्य के साथ कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें दोनों किसी म्यूजियम में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए नताशा ने लिखा, ‘दिल खुशियों से भरा है।’

बेटे अगस्त्य के साथ नताशा।

बेटे अगस्त्य के साथ नताशा।

इससे पहले भी नताशा ने सर्बिया पहुंचकर इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की थीं जिनमें वो कभी अगस्त्य के साथ खेलते हुए तो कभी जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही थीं।

हार्दिक ने शेयर की थी पोस्ट

हार्दिक ने नताशा से तलाक की पुष्टि करते हुए 18 जुलाई की रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें लिखा था- ‘4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर बहुत कोशिश की। अब हमें लगता है कि अलग होने में ही हम दोनों की भलाई है।’

हार्दिक ने पोस्ट शेयर करके नताशा से सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी।

हार्दिक ने पोस्ट शेयर करके नताशा से सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी।

हार्दिक ने आगे लिखा, ‘यह नताशा और मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था। हमने एक परिवार के तौर पर बढ़ते हुए हर लम्हे का आनंद लिया, एक-दूसरे की रिस्पेक्ट की और साथ दिया। हमें अगस्त्य का तोहफा मिला। वही अब हम दोनों की जिंदगी का सेंटर पॉइंट रहेगा। हम एक-दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले। हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमें प्राइवेसी दें।’

नताशा और हार्दिक पंड्या।

नताशा और हार्दिक पंड्या।

2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी

हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। दोनों 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।

नताशा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से फेम मिला था। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस-8’ और ‘नच बलिए-9’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं हैं।

[ad_2]